गढ़वाः इंजीनियर की मौत हो गई और शव से सोने की चेन चोरी हो गई । खबर शर्मसार करने और लापरवाही की हद की है । मामला गढ़वा का है जहां नगर परिषद् ने कचरा कॉम्पेक्टिंग मशीन मंगवाई थी जिसका ट्रायल चल रहा था , इसी दौरान नगर परिषद के कर्मचारी विकास चौधरी मशीन की चपेट में आ गया । बताया जा रहा है कि नगर परिषद द्वारा मशीन की टेस्टिंग की जा रही थी की अचानक कम्पक्टिंग मशीन के नीचे कचरा की जगह इंचार्ज विकास चौधरी आ गए , मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ज़ब उसके शव को सदर अस्पताल लाया गया तो यंहा भी लापरवाही देखने को तब मिली ज़ब मृतक के गले से किसी ने सोने की चेन चोरी कर ली । इस संबंध मे नगर परिषद के के कार्यापालक पदाधिकारी ने बताया की कूड़ा उठाने के लिए एक नई मशीन मंगवाई गईगई थी आउट सोर्सिंग के इंचार्ज के द्वारा ड्राइवर और कर्मियों को इसकी जानकारी दी जा रही थी इसी बीच माशीन के चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।