गोड्डा – जिले के ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की ललमटिया कोयला खदान ब्लास्टिंग से ग्रामीण परेशान हैं ,कोयला खदान में कंपनी द्वारा हैवी ब्लास्टिंग कराये जाने से हर दिन घरों में दरारें आ रही है।डर के साये में जीने को मजबूर हैं ग्रामीण, आप इस तस्वीर में सीधे देख सकते हैं कि किस तरीके से हैवी ब्लास्टिंग से घरों में दरारें पड़ गई है।
कोयला खदान में हैवी ब्लास्टिंग से लोगों में दहशत का माहौल है ब्लास्टिंग से लोगों के घरों में दरारें पड़ रही है।जिसको लेकर लोगों को अपने ही घर में मौत का खतरा मंडरा रहा है ,जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है। हैवी ब्लास्टिंग से ललमटिया के लोहंडिया बाजार और आस – पास के ग्रामीण खासे दहशत में है। कब किनका छत उनके सिर पर गिर जाए, इस आशंका से लोग भयभीत है।
आप को बता दें कि यह तस्वीर ललमटिया स्थित ईसीएल कोल परियोजना से सटे इलाके लोहंडिया बाजार की है यहां ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है घरों में दरारें आ गई जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं कहा जब ब्लास्टिंग होता है तो बच्चे डर से रोने लगते है ।सीरियल ब्लास्ट और उस से उठती कंपन दिल को दहला देता है ।यहां के लोगों का कहना है कि ईसीएल अपने मन मानी तरीके से नियम कानून को ताक पर रख कर हैवी ब्लास्टिंग करती है।
हैवी ब्लास्टिंग से लोग अपने घरों में रहने से डरने लगे है स्थानीय लोगों का कहना है ईसीएल नियम कानून को ताक पर रखकर कोयला उत्खनन के लिए ब्लास्टिंग करती है लोग ईसीएल के हरकत से परेशान है ।इस मसले पर ग्रामीणों ने कहा की क्षेत्र के सांसद- विधायक और जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए है।
पूरे मामले पर क्या कहते है ग्रामीण
स्थानीय निवासी आशा देवी ने कहा की यहां प्रतिदिन तकरीबन 2 से 2:30 बजे तक हैवी और सीरियल ब्लास्टिंग के कारण घर में सोए हुए लोग उठ कर बैठ जाते है। क्यों की घर के साथ साथ बेड भी हिलने लगता है।
वही कंचन देवी ने बताया कि इतना जोर से ब्लास्टिंग किया जाता है इस हैवी ब्लास्टिंग ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है इस हैवी ब्लास्टिंग से घर में रैक पर रखा सामान भी नीचे गिर जाता है एक दिन तो मेरा बच्ची के दीवाल गिर गया था सिर्फ माथा नहीं फूटा सिर्फ चोट लग कहीं रह गया उसका इलाज अस्पताल में करवाया।
नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि रोजाना 10 से 11 बार हैवी ब्लास्टिंग किया जाता है घर में रहने वाले लोग डर जाते है उन्होंने कहा कि ईसीएल इस गांव में क्या देती है हमारी मूल भूत सुविधा भी छीन कर ले गई अब रोजाना हैवी ब्लास्टिंग हमलोग क्यों सहें नए नए घर में भी दीवार में दरारें आने लगीं है। अब यहां के लोगो को अपने ही घरों में रहने से डर लगने लगा है। ईसीएल की हैवी ब्लास्टिंग ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।