गिरिडीह : लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह पुलिस और अद्धसैनिक बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर पारसनाथ के तराई इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ-154 बटालियन की टीम को कोडेक्स वायर मिला।
Jharkhand में RJD को एक और झटका, राधाकृष्ण किशोर के बाद कामेश्वर बैठा ने दिया इस्तीफा, बसपा से चुनाव मैदान में उतरेंगे
मधुबन और खुखरा थाना क्षेत्र के केरूकोचा गांव के पास कोडेक्स वायर पाया गया। ये इलाका अभी नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में है। एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर इन इलाकों में विशेष तौर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिन जगहों पर बूथ बनना है उन जगहों का भी टीम ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया। इस इलाके में ऑपरेशन तेज करने का मकसद आम लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भयमुक्त होकर मताधिकार का उपयोग कर सके।