गिरिडीह : जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सेंट्रलपिट इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। मामला मारपीट और पथराव तक जा पहुंचा। दोनों ओर से जमकर रोड़बाजी की गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने पूरे इलाके छावनी में तब्दील कर दिया है और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे है।
बताया जा रहा है कि सेंट्रलपिट इलाके के दुर्गा मंदिर के पास बुधवार रात को एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था, इसी बीच कुछ लोगों ने उस युवक को मोबाइल पर बात करने से मना किया। इस बात को लेकर स्कार्पियों पर सवार होकर युवक अपने साथियों के साथ आया और मोबाइल पर बात करने से मना करने वाले धनु तुरी नाम के युवक को उठाकर ले जाने लगा। जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया और उसके बाद सभी युवक वहां से भाग गए।
मामला इतना बढ़ गया कि इसी मामले को लेकर गुरूवार को पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में बात इतनी बढ़ गई कि पहले बहस हुई फिर झड़प और अंत में पथराव तक मामला पहुंच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंची और लोगों को खदेड़ कर भगाया। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी,पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल इलाके में कैंप किये हुए है।