गिरिडीह: एफसीआई के सरिया स्थित गोदाम और संवेदक रामजी पांडे के घर हुई सीबीआई की छापेमारी करीब 6 घंटे बाद खत्म हो गई। रामजी पांडे के शास्त्रीनगर स्थित घर पर सीबीआई की टीम करीब सुबह साढ़े 6 बजे पहुंची थी और वहां छापेमारी खत्म करते समय टीम फोटोकॉपी मशीन और कागजात लेकर बाहर निकली।
आर्केस्ट्रा में बार बालाओं का डांस देख रही भीड़ पर गिरा छज्जा, VIDEO सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल
सीबीआई की टीम ने अनाज घोटाले को लेकर गिरिडीह में बुधवार को छापेमारी की थी। पूरा मामला सरिया गोदाम में हुई अनाज की गड़बड़ी से जुड़ा हुआ हैं. दरअसल भारतीय खाद्य निगम को निर्धारित मात्रा का अनाज नहीं मिला तो खोजबीन शुरू की गई. मार्च 2024 में एफसीआई की टीम सरिया गोदाम पहुंची। यहां पहली दफा 2900 क्विंटल से अधिक की गड़बड़ी मिली थी. जो अनाज गायब मिला था, उसमें 1500 से अधिक क्विंटल गेहूं तो 1401 क्विंटल चावल था।गायब अनाज की कीमत 90 लाख से अधिक बतायी जा रही थी।