गिरडीहः इस वक्त की बड़ी खबर गिरिडीह के सीसीएल इलाके के बनियाडीह में स्थित अस्पताल परिसर में मंगलवार की शाम अचानक भूधसान हो गया। इस भूधसान में अस्पताल परिसर की बीच से जमीन धस गई। भूधसान ऐसी हुई कि जमीन अपने जगह से 4 इंच अंदर चली (धस) गया. भूधसान की चपेट में आने वाले घर में दरारे आ गई. वही बनियाहीह सीसीएल अस्पताल के कर्मियों का कहना है कि दो दिनों पहले हुई भारी बारिश के बाद हॉस्पिटल कैंपस के भीतर कई स्थानों पर जमीन धस गयी थी। मंगलवार को यह दूसरी बार भूधसान हुआ हैं, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में हम काम कैसे करे, काम करते वक्त डर लगा रहता है कि कब कहां भूधसान हो जाए. बता दे कि अस्पताल के समीप अवैध रूप से कई खनन का संचालन होता हैं । यही वजह है, जिसके कारण आए दिन भूधसान के मामले सामने आ रहे है। अस्पताल परिसर में कार्यरत नर्सो का क्वार्टर दो साल पहले धस चुका हैं. सीसीएल प्रबंधन द्वारा अवैध खनन की जगहों पर डोजरिंग कराई गई थी पर अवैध खनन करने वाले कार्यवाई के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।