चाईबासा : कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने सोमवार को रांची स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के समक्ष बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद गीता कोड़ा ने बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेय से मुलाकात की। उसके बाद मीडिया ने बात करते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस में न तो कार्यकर्ताओं की सुनी जाती है और न ही नेता, सांसद और विधायक ही, इसलिए बहुत दिनों से वहां दम घुट रहा था इसलिए कार्यकर्ताओं के दवाब में बीजेपी में जाने का फैसला लिया।
गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छी बात है , भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत है। प्रधानमंत्री जैसे विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे है उसी कड़ी में सब जुड़ रहे है। बीजेपी में जो भी आना चाहता है उनका स्वागत है। किसी के भी आने से स्वाभाविक रूप से संगठन विस्तार में लाभ होता है। हम लोग सभी संगठन के विस्तार में लगे हुए है।
इससे पहले प्रदेश कार्यालय में हुए मिलन समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गीता कोड़ा का स्वागत करते हुए और मधु कोड़ा का बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल सत्ता की भूखी पार्टी है। मधु कोड़ा के नेतृत्व में सरकार बनाकर कांग्रेस ने सारा मधु चट कर जाने के बाद गरीब आदिवासी को कोड़ा खाने केलिए छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आदिवासी हित की चिंता नहीं। केवल राजनीतिक लाभ केलिए वह आदिवासी हितैषी होने का ढोंग करती है।उन्होंने कहा कि पहले शिबू सोरेन,लालू प्रसाद यादव,अहमद पटेल ने मिलकर आदिवासियों की जल जंगल जमीन को लूटा फिर मधु कोड़ा को फंसाकर छोड़ दिया।आज भी मधु कोड़ा की गिरफ्तारी के दौरान झारखंड भवन में मिले गोपनीय कागजात तथा बरामद गाड़ी में कांग्रेस और राजद के नेताओं के लूट में संलिप्तता के प्रमाण हैं जिसे जनता के बीच उजागर होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासी समाज ने भी भेदभाव करती है। आज राज्य का सबसे बड़ा जमींदार शिबू सोरेन परिवार है जिसके पास रातु ,पद्मा,महाराज से भी ज्यादा जमीन है। और मधु कोड़ा एक गरीब हो आदिवासी परिवार से आते हैं। इसीलिए कांग्रेस पार्टी आज हेमंत सोरेन को बचाने केलिए करोड़ों रुपए खर्च करती है, हेमंत सोरेन को महंगे वकील के माध्यम से बचाने की हर संभव कोशिश करती है जबकि मधु कोड़ा को अकेला भुगतने केलिए छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि गीता कोड़ा के पार्टी में आने भाजपा का जनाधार न सिर्फ कोल्हान में बल्कि पूरे झारखंड में भाजपा और एन डी ए को ताकत मिलेगी।