धनबादः गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक बार फिर से धनबाद में कारोबारी को धमकी दी है। पुटकी चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हीरालाल शर्मा को प्रिंस खान ने मैनेज नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है। व्हाट्सएप के जरिये हीरालाल से रंगदारी मांगी गई है। कारोबारी ने इस संबंध में पुटकी थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस के वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है।
मैट्रिक पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड को कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह से किया गिरफ्तार, मजदूर के भेष में की थी चोरी
धमकी के बाद हीरालाल शर्मा ने बताया कि 29 जून 2023 को उनके भाई संतोष शर्मा की हत्या हो गई थी। इस मामले में कोर्ट में गवाही पूरी हो चुकी है। प्रिंस खान इसी मामले को कंप्रोमाइज करने के लिए धमकी दी है।व्हाट्सएप ऑडियो के जरिए प्रिंस खान नाम के व्यक्ति ने कहा कि ‘केस उठा लो, नहीं तो खोपड़ी खोल देंगे’। ऑडियो में वो खुद को प्रिंस खान बता रहा है। उसने चेतावनी दी है कि अगर संतोष शर्मा केस में समझौता नहीं किया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी ।