गिरिडीह- भारतीय जनता पार्टी ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का एलान कर दिया है । बीजेपी ने दिलीप कुमार वर्मा पर अपना दांव खेला है । गांडेय विधानसभा में 20 मई को उपचुनाव होगा। गौरतलब है कि जेएमएम के डॉक्टर सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली है।
बता दें कि दिलीप कुमार वर्मा भारतीय जनता पार्टी में कई पदों पर रहे हैं । बीजेपी के किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं । बाद में बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश मंत्री बना दिया । जेएमएम ने अभी तक इस सीट पर प्रत्याशी का एलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि कल्पना सोरेन ही गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी ।