रांची : राजधानी रांची के सदर थाने में तैनात थानेदार लक्ष्मीकांत पर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्रवाई की है। आदिवासियों के साथ गाली गलौज, अभद्र भाषा और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी अनुशंसा की गई है।
कोकर की रहने वाली महिला और उसके परिवार के सदस्यों के साथ सदर थानेदार लक्ष्मीकांत के गाली गलौज का वीडियो पिछले दिनों खूब वायरल हुआ था।
सोमवार को कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने विधानसभा में इस मामले को उठाया था और इसी सत्र में इसपर कार्रवाई करने की मांग की थी। शिल्पी नेता तिर्की ने सदन में मामला उठाते हुए कहा था कि पिछले दिनों रांची में एक घिनौना मामला सामने आया है। जिसमें अपने जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर कार्रवाई करने गए आदिवासियों के साथ अभद्र भाषा, जाति सूचक शब्दों का गाली गलौज करते सदर थानेदार का वीडियो खूब वायरल हुआ है। संसदीय कार्य मंत्री से ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई इसी सत्र के अंदर करने की मांग करती हूं। शिल्पी के बयान देने के 24 घंटे के अंदर रांची एसएसपी ने थानेदार पर कार्रवाई कर दी है।