पलामू: गढ़वा रोड़ रेल स्टेशन पर गुरूवार को एक बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन पर इंस्पेक्शन बोगी में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसके बाद अफरातफरी की स्थिति बन गई।
ट्रेन के बोगी में आग लगने की वजह से बरकाकाना-मुगलसराय रूट के अप लाइन पर परिचालन बाधित हो गया। ग्रासिम इंडस्ट्रीज के दमकम टीम ने बोगी में लगी आग को काबू में कर लिया। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए इंस्पेक्शन बोगी बुधवार को यहां आई थी।