झारखंड में चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी है । आरक्षित सीटों खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू की सीटों पर मतदान में सुबह से लोगों में उत्साह देखी जा रही है । शाम पांच बजे तक 63.14 % वोटिंग हुई है ।
झारखंड में कितनी वोटिंग
खूंटी 65.82%
लोहरदगा 62.60%
सिंहभूम 66.11%
पलामू 59.99%
आदिवासी और दलित बहुत वोट वाले लोकसभा क्षेत्र सिंहभूम, खूंटी , लोहरदगा और पलामू में मतदान जारी है । सुबह से वोटर्स की कतार मतदान केंद्रों पर नजर आ रही है । इन चारों सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतादन होंगे ।
बिहार में शाम पांच बजे तक 54.14 प्रतिशत वोटिंग
बिहार के मुंगेर लोकसभा सीट में 1 बजे तक में 51.44 प्रतिशत, समस्तीपुर में 56.36 और उजियारपुर में 54.93 प्रतिशत मतदाताओं की ओर से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका है।
बेगूसराय में 54.08 % और दरभंगा में 54.28 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
कितने मतदान कर्मी ?
निर्वाचन आयोग ने खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू की सीटों पर शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 3,380 मतदान कर्मियों को लगाया है। साथ ही सुरक्षा को लेकर पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवान लगाए गए हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से हेलिकॉप्टर और एयर एंबुलेंस भी हर वक्त तैनात रखा गया है । अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा के अनुसार, इस बार सभी मतदान केंद्र वाकिंग पोलिंग स्टेशन पर बनाए गए हैं, जहां मतदाता पैदल पहुंच सकते हैं। साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मी रविवार सुबह तक रवाना हो गए थे। वाहनों में जीपीएस लगाकर विभिन्न स्तरों पर उनकी निगरानी की गई। कई ऐसे भी मतदान केंद्र हैं, जहां मतदान कर्मी हेलिकॉप्टर से पहुंचाए गए।
पिछली बार कितने वोट प्रतिश
सीट – कुल वोट प्रतिशत – पुरुषों का वोट प्रतिशत – महिलाओं का वोट प्रतिशत
- सिंहभूम – 69.26 – 69.41 – 68.95
- खूंटी – 69.25 – 68.02 – 70.09
- लोहरदगा – 66.30 – 63.94 – 68.04
- पलामू – 66.34 – 61.63 – 66.99
कितने हैं मतदाता ?
चारों सीटों पर कुल 64,58,036 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 32,19,039 महिलाएं, 32,38,955 पुरुष तथा 52 थर्ड जेंडर हैं। मतदान के लिए कुल 7,595 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 639 शहरी तथा 6956 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
अर्जुन मुंडा और जोबा माझी की परीक्षा
पहले चरण के चुनाव में केंद्रीय के मंत्री अर्जुन मुंडा सहित तीन वर्तमान सांसदों (अर्जुन मुंडा, गीता कोड़ा तथा वीडी राम) तथा दो विधायकों (जोबा मांझी तथा चमरा लिंडा) की प्रतिष्ठा जुड़ी है। इन चारों सीटों पर कुल 45 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें 14 निर्दलीय तथा नौ महिला उम्मीदवार हैं।
ऐसी हैं तैयारियां
– 23 मतदान केंद्र यूनिक मतदान केंद्र हैं जो किसी न किसी थीम पर तैयार किए गए हैं। कहीं झारखंड की संस्कृति तो कहीं यहां की आदिम जनजाति पर आधारित मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं।
– 519 मतदान केंद्रों पर केवल महिला मतदान कर्मी होंगी। वहीं, 14 मतदान केंद्रों पर केवल दिव्यांग मतदान कर्मी होंगे।
– 07 केंद्रों का संचालन सिर्फ युवाओं द्वारा किया जाएगा। युवाओं की चुनाव में सहभागिता बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया गया है।
– 9,114 कुल बैलेट यूनिट (ईवीएम) की व्यवस्था की गई है चारों संसदीय सीटों के मतदान केंद्रों पर। हालांकि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक-एक बैलेट यूनिट का ही इस्तेमाल किया जाएगा।
– 9,874 वीवीपैट मशीन की व्यवस्था की गई है चारों सीटों के मतदान केंद्रों पर। इससे मतदाता वोट देने के बाद देख सकेंगे कि उन्होंने जिस उम्मीदवार को वोट दिया उसे पड़ा या नहीं।
हर मतदान केंद्र लाइव
इस बार सभी 7,595 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। इसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मतदान केंद्रों पर होनेवाली वोटिंग को आनलाइन देखा जा सकेगा। मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया जाएगा।