मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गत चार साल पूरे होने पर सभी को बधाई दी
“ चार साल का सफ़र की चुनौतियों भरा रहा है,सप्ताह अगले चार सालों में ऐसे चुनौतियों देखी है जो दुनिया में पहली बार देखी गई सुखाड़ जैसी चुनौतियां को कोरोना जैसे चुनौती देखीं। कोरोना जैसे काल में भी हमारी सरकार ने संवेदना के साथ किया, कोविड प्रबंधन का लोहा माना गया।पूरे देश को हमने ऑक्सीजन सप्लाई किया। कोरोना में हमारे दो मंत्री शहीद हो गए। हाजी हुसैन अंसारी और जगन्नाथ महतो कोरोना की वजह से शहीद हो गए।
यह राज्य में भी भीख मे नहीं लड़ कर मिला है। जिन लोगों को नवजात झारखंड को दूध पिलाने की ज़िम्मेदारी मिली उन्होंने धोखा दिया।
सरकार आप बनाते हैं हम सब साधन मात्र है जो आपका दरवाज़ा खटखटाकर आपका अधिकार दिलाते हैं।
हमने भी विपरीत परिस्थिति में भी मज़दूरों का साथ नहीं छोड़ा।
हमने विपरित काल में भी किसी को भूख से मरने नहीं दिया की थी जबकि पिछली सरकार ने सामान्य दिनों में बहुत से लोगों को मारा।
हमने किसी को भूख से मरने नहीं दिया
आदिवासियों और दलितों को 50 साल की उम्र से ही पेंशन
कोई ऐसा घर नहीं देखा स्रोत सरकार की इस योजना का लाभ नहीं ले रहा हो
केंद्र सरकार ने किसानों को ख़त्म करने के लिए किसान विरोधी क़ानून बनाया था
कोयला का बकाया का केंद्र सरकार नहीं देती है
हर ग़रीब को अब वो आवास मिलेगा और केंद्र से बेहतर घर दिया जाएगा
घर में चार बेटियाँ भी हैं तो पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करेगी।
उत्कृष्ठ विद्यालयों की संख्या पाँच हज़ार तक पहुँचेगी।
कल्याण विभाग के छात्रावासों की हालत अमीरों के बाथरूम से भी ख़राब थे।
रसोइया की व्यवस्था होगी
राँची में चारों तरफ फ्लाईओवर बन रहे है
सभी जिलों बाईपास का काम जारी है
डीवीसी बिजली काट देता है
राष्ट्रपति जब आईं तो डीवीसी ने बिजली काट दिया
डेढ साल के अंदर डीवीसी जाल से बाहर निकलेंगे
20 साल में पहली बार हमने काम किया कि पचहत्तर फ़ीसद स्थानीय को नौकरी मिलेगी
बडे पैमाने पर नौकरियाँ मिलीं
1932 आधारित स्थानीय नीति पर अड़ंगा डालते हैं
सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि तैलंग सरकार ने पिछले चार सालों पुरानी है पेंशन योजना को लागू करने संबंधी कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं लेकिन विरोधियों को कुछ नज़र नहीं आता। अबुआ आवास,नियुक्तियों जैसे बहुत बड़े कार्य किए हैं
।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर के राजकुमार सोरेन को बिरसा सिंचाई योजना के लाभार्थी को कार्ड दिया
शिल्पा कुमारी शिल्पा कुमारी को ज्योति बा फूले को लाभार्थी कार्ड दिया।
आलमगीर आलम ने कहा की BJP सरकार ने झारखंड की नींव ही ख़राब कर दी , से उन्होंने OBC आरक्षण पर भी BJP को घेरा