पलामूः छतरपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा के वन विभाग की टीम पर हमला हुआ है। इस हमले में वन विभाग के पांच कर्मचारी घायल हो गये है। सभी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है। घायल कर्मचाारियों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।
शहीद CRPF जवान सुनील कुमार मंडल को राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
नक्सल प्रभावित इलाके में माइनिंग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम पर शनिवार देर रात हमला हुआ। वन विभाग के कर्मचारियों को माइनिंग माफिया और ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। बंधक बनाकर कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। घायल कर्मचारियों में वनपाल सरसीज उरांव, वनरक्षी आशुतोष कुमार, लक्ष्मीकांत पांडेय, पंकज कुमार, वनपाल राकेश रोशन शामिल है।
पटना के अस्पताल में डॉ. सुरभि की हत्या, साइलेंसर लगाकर मारी 7 गोली; किसी को भनक भी नहीं लगी
वन विभाग की टीम पर हुए हमला पर जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि “इलाके में आरोपियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विभाग के तरफ से कार्रवाई के दौरान पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी. हमला करने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है”