झारखंड में बादल छाए रहने से रात में कनकनी से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन धुंध बढ़ने से दिन में ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है। रविवार को राज्य के 17 जिलों में धुंध छाया रहा। इस वजह से दिन में कनकनी बढ़ी रही।
हालांकि अन्य जिलों में भी सुबह और रात के समय धुंध का असर दिखा, लेकिन 17 जिले ज्यादा प्रभावित रहे। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मंगलवार को राज्य में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
कम धुंध वाले जिलों में बादल छाने और न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात की कनकनी से थोड़ी राहत मिली है। एक हफ्ते पहले ही जिन जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच था, वहां अब चढ़कर 11 डिग्री तक पहुंच चुका है।
प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, दोनों ने बनाए संबंध, फिर लड़की ने काट दिया प्राइवेट पार्ट
उधर, दिन में बादल छाए रहने के कारण दिन में अधिकतम तापमान गिरने से लोहरदगा, धनबाद, चतरा, बोकारो में ठंड का असर दिखा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं।
राज्य में सोमवार को सुबह की धुंध के बाद आसमान साफ हो जाएगा। लेकिन मंगलवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बारिश के भी आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को कोल्हान के जिले पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और सिमडेगा में आज भी घने कोहरा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान खूंटी के तोरपा में 20.6 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा और मझगांव में भी हल्की बारिश हुई। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में मंगलवार को सात जिले गढ़वा, पलामू, चतरा, सिमडेगा, पूर्वी और पश्चिमी सिहंभूम, सरायकेला में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बादल छाने के कारण राज्य के कई जिलों में रात की कनकनी से राहत मिली है। जबकि दिन के दौरान कुछ जिलों में ठंड कायम है। बीते 24 घंटों के दौरान खूंटी में अच्छी बारिश हुई। मंगलवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी।
कार के नीचे घसिट रहा था बछड़ा, गायों ने दौड़कर घेरी गाड़ी; लोगों ने बचाई बेजुबान की जान