पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार विधानसभा के अंदर फ्लोर टेस्ट के दौरान गायब बीजेपी के विधायक मिश्री लाल यादव को लेकर आ रही है। दरभंगा के केवटी विधासभा से विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव पर दरभंगा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
धीरज यादव पर आरोप है कि पुलिस हिरासत में रहे लालधारी यादव को छुड़ाने के दौरान इन्होने पुलिस के साथ बदसलूकी की। धीरज यादव पर थाना प्रभारी को फोन कर लालधारी यादव को छुड़ने का दवाब देने, गोली मारने और अर्मायादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। दरभंगा पुलिस धीरज यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
बिहार विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान बीजेपी के तीन विधायक गैर मौजूद है इनमें मिश्री लाल यादव के अलावा भागीरथी देवी और रश्मि वर्मा शामिल है। वही आरजेडी के तीन विधायकों ने वोटिंग से ठीक पहले पाला बदल लिया है। चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्रलाद यादव एनडीए विधायकों के साथ सदन में बैठे नजर आए।
फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा नहीं पहुंचे BJP विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Leave a Comment
Leave a Comment