डेस्कः बिहार के भभुआ जिले में दोस्ती को तार-तार करने वाली घटना सामने आयी है। एक महिला ने अपने पति के दोस्त पर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश होने के बाद दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा भभुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि उसका पति ई-रिक्शा चलाता है। उसकी दोस्ती रोहतास जिले के बिक्रमगंज के रहनेवाले वकील फारूकी के बेटे श्यामबाबू फारूकी से थी। वो उसके घर अक्सर आता-जाता था।
यूपी के सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो पोस्ट के बाद मचा हड़कंप
आवेदन में लिखा है कि श्यामबाबू 20 फरवरी की शाम सात बजे उसके घर आया। पीड़िता ने उसे पीने के लिए चाय दी और अपनी भी चाय लेकर वहां बैठ गयी। इस दौरान उसने उससे पीने के लिए पानी मांगा। वह पानी लेने चली गई। लौटकर चाय पीने लगी।
लेकिन, चाय पीने के थोड़ी देर बाद ही उसे सुस्ती और बेहोशी छाने लगी। इसके बाद आरोपित ने उसके साथ गंदा काम किया और उसका वीडियो बना लिया।
जिसके बाद पीड़िता ने नशा खिलाकर दुष्कर्म और वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। सदर थाने में पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रोहतास जिले के बिक्रमगंज के एक युवक को इस मामले में आरोपित किया गया है।
पति को पीठ पर बैठाकर सीएमओ दफ्तर पहुंची महिला, वायरल वीडियो के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक्शन