पलामू: जिले के पांकी बाजार स्थित कपड़ा के बड़े प्रतिष्ठिान फैंसी मॉल में रविवार रात अचानक से भीषण आग लग गई। आगलगी की इस घटना में मॉल के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें देखकर देररात आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हुए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। दमकल विभाग को भी आग लगने की सूचना दी गई। फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने घंटों मशक्त करने के बाद आग पर काबू पाया।
लोहरदगा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी और डंडे, 6 से ज्यादा घायल
मॉल में आग कैसे लगी इसका कारण अबतक सामने नहीं आ पाया है। पहली नजर में लग रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। मॉल के मालिक को जब आग लगने की सूचना दी गई तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होने आग लगने के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि किसी ने जानबूझकर उनके मॉल में आग लगाई है। उन्होंने बताया कि कल ही सुबह में बड़ी संख्या में कपड़ा मंगाया गया था और उसी रात मॉल मे आग लग गयी।