रांची : एफआईएच ओलंपिक क्वालीफार्स के फाइनल में जर्मनी ने अमेरिका ने को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। जर्मनी की ओर से Jette Fleshchutz और Sonja Zimmermann ने किया गोल।
अमेरिका और जर्मनी के साथ हो रहे मैच को देखने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे थे। मंत्री हफीजुल हसन, सांसद महुआ माजी, मुख्यसचिव और डीजीपी ने भी मुख्यमंत्री के साथ बैठकर मैच का मचा लिया।
इससे पहले भारत और जापान के बीच हुए मैच में जापान ने भारत को 1-0 से हरा दिया। भारत हार के साथ पेरिस ओलंपिक में भाग लेने से चूक गया।
फाइनल मैच देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सीएम हेमंत सोरेन ने पोस्ट कर लिखा रांची में आयोजित FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफ़ायर्स 2024 के फाइनल मैच में शामिल हुआ। फाइनल मैच जीतने के लिए जर्मनी की टीम को हार्दिक बधाई।
13 जनवरी से चल रही इस प्रतियोगिता में भारत समेत विश्व की 8 टीमों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।टीम इंडिया ने भी अपना बेहतरीन खेल दिखाया।
ओलंपिक हेतु क्वालीफाई करने के लिए यूएसए, जर्मनी और जापान की टीमों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भारत, इटली, न्यूजीलैंड, चिली और चेक रिपब्लिक की टीमों को भी भविष्य के लिए अनेक-अनेक शुभकामनाएं।
पूर्व की भांति इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी देश-विदेश से आये खेल प्रेमियों और दर्शकों ने काफी उत्साह के साथ खेल का आनंद लिया। FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफ़ायर्स के सफल आयोजन के लिए मैं इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन, हॉकी इंडिया और झारखण्ड सरकार के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए जोहार करता हूँ।
हमने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि झारखण्ड अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयार है। खेल के प्रति गजब का उत्साह और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ झारखण्ड ने विश्व में नया मुकाम हासिल कर लिया है। राज्य में उत्कृष्ट खेल के वातावरण को बढ़ाने के लिए मेरी सरकार भी प्रतिबद्ध है। आज इस ऐतिहासिक अवसर पर झारखण्ड की जनता को पुनः अनेक-अनेक धन्यवाद, आभार और जोहार।