रांची : HIF हॉकी ओलंपिक के क्वालीफायर में भारतीय महिला टीम ने शादनार जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत ने 3-1 से शानदार जीत दर्ज की है। झारखंड के सिमडेगा की रहने वाली सलीमा टेटे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।
रविवार को टूनामेंट के दूसरे दिन भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 के शिकस्त दी है। भारत की ओर से कुमारी संगीता ने पहला गोल किया था, दूसरा गोल उदिता और तीसरा गोल नेहा ने किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहले हॉफ में ही 3-1 की बढ़त बना ली थी। भारत की इस शानदार जीत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बधाई दी। झारखंड की बेटी सलीमा टेटे के शानदार खेल की मुख्यमंत्री ने खूब प्रशंसा की। टूनामेंट के पहले दिन शनिवार को भारत को अमेरिका से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत के लिए इस मैच को जीतना बहुत जरूरी था और भारत ने प्रशंसकों की उम्मीदों पर खड़ा उतरते हुए शानदार जीत दर्ज की।
भारत की शानदार जीत पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर लिखा कि FIH ओलंपिक क्वालीफ़ायर्स रांची 2024 में आज भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाकर अपना मैच जीता। टीम इंडिया को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
आज ओलंपिक क्वालीफ़ायर्स के दूसरे दिन अपने मैच जीतने और ड्रा करने के लिए अन्य सभी टीमों को भी हार्दिक बधाइयां। ओलंपिक क्वालीफ़ायर्स में अपनी-अपनी टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए देश-विदेश से लोग झारखण्ड आ रहे हैं। सभी का यहां हार्दिक स्वागत है। जोहार!