रांची : FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के सेमीफाइनल में यूएसए ने जापान को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही यूएसए ने 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में अपना स्थान पक्का कर लिया।
यूएसए की ओर से Hoffman Ashley और Tamer Abigail ने एक एक गोल किया वहीं जापान की ओर से एकमात्र गोल Shimada Amiru ने किया,और प्लेयर ऑफ द मैच हुई यूएसए की SESSA Ashley
अगला सेमीफाइल भारत और जर्मनी के बीच खेला जाएगा, उस मैच में जिस टीम की जीत होगी वो भी फाइनल में प्रवेश के साथ ही ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाइ कर जाएगी। हारने वाली टीम को भी ओलंपिक में जगह बनाने के लिए एक और मौका मिलेगा।