डेस्कः सर्प मित्र के नाम से मशहूर मुरली वाले हौसला को मंगलवार सुबह उस जहरीले सांप ने काट लिया। अबतक कई सांपों की जिंदगी बचा चुके उनका सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके मुरली वाले हौसला को रेस्क्यू करते समय जहरीलें किंग कोबरा ने काट लिया। गंभीर हालत में सर्प मित्र मुरली वाले हौसला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरलीवाले फेमस यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब पर 15.8M, FB पर 5.5M, इंस्टा पर 2.5M फॉलोवर्स हैं। वो अब तक करीब 8 हजार सांप पकड़ चुके हैं।
सांप पकड़ने के लिए मशहूर 'मुरली वाले हौसला' को मंगलवार सुबह कोबरा सांप ने डंस लिया
हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है
मुरलीवाले फेमस यूट्यूबर हैं, उनके यूट्यूब पर 15.8M
FB पर 5.5M, इंस्टा पर 2.5M फॉलोवर्स हैं
वो अब तक करीब 8 हजार सांप पकड़ चुके हैं।… pic.twitter.com/g23SSMzRxU
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 3, 2025
चिप्स और जंक फूड के लालच में जंगल नहीं लौट रहे है बंदर, पलामू-लातेहार के बीच सड़क किनारे जमा लिया हैं डेरा
सर्प दंश की घटना उस समय हुई जब वो कोबरा को रेस्क्यू कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सर्प दंश के तत्काल बाद मुरली वाले हौसला को मेडिकल सहायता नहीं मिल सकी और अस्पताल पहुंचने में करीब 40 मिनट लग गया। इस दौरान कोबरा का जहर उनके शरीर में बहुत तेजी से फैल गया। बताया जा रहा है कि उन्हें अब तक 12 एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं, लेकिन हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।