क्या केंद्र सरकार छात्रों को फ्री में लैपटॉप देने वाली है? सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है। यूट्यूब के एक वीडियो का थंबनेल इन दिनों वायरल हो रहा है। इसमें दावा है कि भारत सरकार पीएम मुफ्त लैपटॉप योजना 2024 लेकर आई है।
छात्रों को फ्री में लैपटॉप की पेशकश की जा रही है। इसे लेकर लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या सच में ऐसी कोई योजना बनाई गई है? इंटरनेट यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या सच में केंद्र सरकार मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना लेकर आई है? आइए इसका फैक्ट चेक करते हैं।
पीआईबी फैक्ट चेक के एक्स हैंडल से इसे लेकर एक पोस्ट किया गया है। इसमें साफ किया गया कि मुफ्त में लैपटॉप देने का दावा झूठा है। केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं लाई गई है। यूट्यूब वीडियो का जो थंबनेल वायरल हो रहा है उसमें लिखा गया, ‘फ्री लैपटॉप योजना 2024… इन छात्रों को मिलेगा फ्री में लैपटॉप।’
सरकारी नौकरी में कुछ नहीं रखा! हमसे अच्छा तो पानी-पुरी वाला, तहसीलदार ने सभा में की टिप्पणी
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है। साथ ही कुछ छात्र लैपटॉप के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। पीआईबी फैक्ट चेक में कहा गया कि ऐसे फर्जी दावे से अलर्ट रहने की जरूरत है। इसके झांसे में आने पर बड़ा धोखा हो सकता है।
ऐसे ही एक अन्य यूट्यूब चैनल की ओर से वीडियो थंबनेल में भ्रामक दावा किया गया है। इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार की ओर से ‘बिजली बिल माफी योजना’ लाई गई है। इसके तहत, सभी लोगों का पूरा बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा।
हालांकि, यह दावा भी गलत है और सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं लाई जा रही है। यूट्यूब चैनल की ओर से बिजली बिल माफी को लेकर योजना लाए जाने का दावा फर्जी है। इसलिए आपको ऐसे फेक चैनल्स और उनके झूठे दावों से सतर्क हो जाना चाहिए।
IAS अधिकारी संजीव हंस के खिलाफ ED की कार्रवाई, 7 अचल संपत्ति को किया जब्त