रांची: चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक्स्ट्रीम बार मर्डर में 27 मई की रात हुए डीजे हत्याकांड को लेकर थाने के तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अनुशंसा पर रांची डीआईजी अनुप बिरथरे ने चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने चुटिया थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड और अरगोड़ा थाना के पेट्रोलिंग वाहन के एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है।
Ranchi के ब्यूटी पार्लर में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने युवतियों को पकड़ा
27 मई की रात एक्ट्रीम बार में बाउंसर और ग्राहक के बीच हुए विवाद के बाद देर रात अभिषेक नाम के व्यक्ति ने डीजे संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी थी। चुटिया थाना प्रभारी को जब बार में गोली चलने की खबर मिली तब वो खुद बार में न जाकर अपने बॉडीगार्ड को जांच के लिए भेजा था। इस कांड के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज किया जायेगा और उन्हें नये सिरे से अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया जायेगा।