पाकुड़ः प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पाकुड़ में एसडीपीआई कार्यालय में घंटों छापेमारी की। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख से घंटों पूछताछ की और कई अहम दस्तावेज अपने साथ ले गई।
सीता सोरेन ने की हेमंत सोरेन सरकार की तारीफ, कहा-बेहतर काम कर रही है JMM सरकार
एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष हंजेला शेख ने पत्रकारों को बताया कि ईडी की टीम तीन दस्तावेज अपने साथ लेेकर गई है, इसमें क्या है हम ये नहीं बता सकते। हंजेला शेख ने आगे कहा कि ईडी के अधिकारियों ने पार्टी फंड के बारे में पूछताछ की और मेरे द्वारा दिये गये जवाब से अधिकारी संतुष्ट नजर आये। उन्होने आगे कहा कि एसडीपीआई के बढ़ते प्रभाव से केंद्र सरकार चिंतित है इसलिए बेवजह केंद्रीय एजेंसी के द्वारा परेशान किया जा रहा है। हमारे नेता एमके फैजी को गिरफ्तार कर एसडीपीआई का अस्तित्व खत्म करना चाहती है लेकिन वे सफल नहीं होंगे।एसडीपीआई एक राजनीतिक पार्टी है और ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है जो देश के खिलाफ हो। उन्होंने कहा कि पार्टी संविधान का सम्मान करते हुए देश के दबे-कुचले लोगों की आवाज बनने और उन्हें जनता के बीच पेश करने के लिए संवैधानिक तरीके से काम करती है।