रांचीः ईडी रेड में जो खुलासे हो रहे हैं वो चौंकाने वाले हैं। आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेट्री के स्टॉफ के घर से जो दस्तावेज मिले हैं उससे ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल का अंदाजा लगयाा जा सकता है । ईडी ने अपने सूत्रों को जो दस्तावेज मुहैय्या कराए हैं उसे देखने के बाद यही लगता है कि झारखंड में तबादले की इंडस्ट्री कैसे काम करती है ।
राजेश ठाकुर कि चिट्ठी
एक दस्तावेज है जिसमें हजारीबग की बीडीओ की शालिनी खलखो का हर हाल में तबादला हजारीबाग से अन्यत्र कहीं भी करने के लिए झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर लिख रहे हैं। कथित तौर पर राजेश ठाकुर की चिट्ठी में हस्ताक्षर भी है और 23-6-2023 की तारीख़ अंकित है।
बीडीओ की नियुक्ति के लिए लिए गए पैसे ?
एक दूसरा दस्तावेज है जिसमें कई बीडीओ को कहां हैं नियुक्ति है और कहां नियुक्ति करनी है की डिटेल है।इसी तरह के कई दस्तावेज बरामद किए हैं जिनमें ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर जिक्र है । माना जा रहा है कि आलमगीर आलम के निजी सचिव ने तबादले के बदले जो मोटी रकम वसूली थी उसे ही ईढी ने जब्त किया है । गौरतलब है कि रांची में छह जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है जिसमें कम से तीस करोड़ रुपए कैश मिलने की खबर है ।
राहुल गांधी के दौरे से पहले छापेमारी ?
ग़ौरतलब है कि सात मई को राहुल गांधी का लोहरदगा में दौरा है और यहाँ पर जनसभा करेंगे । उससे पहले ईडी की बड़ी कार्रवाई हो गई है। बीजेपी इसका राजनीतिक फ़ायदा उठाने की कोशिश में है तो कांग्रेस इसे साज़िश बताने में लगी है । झारखंड में पहले चरण का मतदान तेरह मई को है ।
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ करेगी एनआईए जांच, आतंकी संगठन से चंदा लेना का आरोप; LG ने कर दी सिफारिश