रांची : प्रवर्तन निदेशालय की टीम थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री आवास पहुंच रही है। इसको लेकर ईडी ऑफिस से लेकर सीएम हाउस तक पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गए है। पूरे इलाके को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है। वही सीएम हाउस में धीरे धीरे सता पक्ष के लोग जुटने लगे है। मंत्री जोबा मांझी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और महाधिवक्ता राजीव रंजन मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी सीएम हाउस पहुंच चुके है।
मुख्यमंत्री से पूछताछ शुरू होने से पहले ही जेएमएम कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रांची की सड़कों पर हो गया है।सीएम हाउस के सामने स्थित एलपीएन शाहदेव चौक पर जेएमएम कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया है । जेएमएम कार्यकर्ता ईडी, केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सीएम हाउस तक भी पहुंच गये हैं जेएमएम कार्यकर्ता, वे लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।