रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को झारखंड के 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, साहिबगंज डीसी राम निवास यादव, मुख्यमंत्री के करीबी बताये जाने वाले विनोद सिंह और सत्ता के करीबी कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
ईडी के सूत्र बताते है कि रांची के रातू रोड़ रोड़ स्थित विनोद सिंह के घर से 25 लाख रूपये कैश और निवेश से संबंधित कुछ जरूरी कागजात मिले है। साहिबगंज में पत्थर कारोबारी कन्हैया खुडानिया के आवास से 30 बेनामी बैंक अकाउंट मिले है और सभी अकाउंटों का नंबर सीरीज में है, सभी बैंक से जुड़े चेकबुक को ईडी ने जब्त कर लिया है। ईडी ने केनरा बैंक के इन सभी अकाउंटों को फ्रीज कर दिया है।
वही विनोद सिंह के घर हुई छापेमारी के दौरान उनके मोबाइल से नेताओं और अफसरों के वॉट्सअप चैट मिले है। बताया ये जा रहा है कि ईडी के छापेमारी से पहले उनका स्टॉफ राकेश कई दस्तावेज लेकर फरार हो गया। पूर्व विधायक राजकिशोर यादव और कोलकाता के अभय सरावगी को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है, ईडी की छापेमारी के दौरान बुधवार को दोनों अपने आवास पर नहीं थे। साहिबगंज डीसी राम निवास यादव के आवास पर हुई छापेमारी के दौरान 8 लाख रूपये कैश और पिस्टल की 14 गोलियां मिली है।