गढ़वा: टेंडर कमीशन घोटाला मामले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की दो सदस्यीय टीम सोमवार को गढ़वा पहुंची। ईडी की दो सदस्यीय टीम ने कचहरी रोड़ स्थित ह्रदयनारायण तिवारी के घर पहुंची और नोटिस चिपकाया।
सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को बड़ी राहत, जमानत को चुनौती देने वाली ED की याचिका को किया खारिज
नोटिस चिपकाने के बाद ईडी की टीम रांची रवाना हो गई। ईडी की टीम के अचानक गढ़वा पहुंचने से चर्चा का बाजार गर्म हो गया। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम प्रभात कुमार शर्मा न्यायालय एजेसी XVIII सह विशेष न्यायाधीश पीएमएल एक्ट रांची के आदेश के आलोक में उक्त कार्रवाई की कई है। हालांकि गढ़वा पहुंचे ईडी के अधिकारी मीडिया से किसी प्रकार की बात करने से परहेज करते रहे। नोटिस चिपकाने के बाद ईडी की टीम रांची के लिए रवाना हो गई।
आरोपी हृदयानंद तिवारी के खिलाफ इश्तेहार जारी किया गया है और अगले 30 दिनों के अंदर हाजिर होने के लिए कहा गया है.।हृदयानंद टेंडर घोटाले के मुख्य आरोपी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट का स्टाफ रह चुका है।ईडी ने मामले में कई बार हृदयानंद तिवारी को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था।