दुमकाः बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया । बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया । गोड्डा में बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ट्रेन से नामांकन करने पहुंचे । दुमका में जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन ने भी नामांकन कर दिया।
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस-जेएमएम पर किया अटैक
सीता सोरेन के नामांकन के दौरान जनसभा में राजनाथ सिंह ने आलमगीर आलम के पीएस के यहां से मिले करोड़ों रुपए का जिक्र करते हुए कहा कि पीएस के यहां के सेवकों के घर से इतने पैसे मिल रहे हैं। सांसद धीरज साहू के यहां मिले करोड़ों रुपए का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बताया । राजनाथ सिंह ने कहा झारखंड में गरीबों का खून पीया जा रहा है और इसकी सजा मिलनी चाहिए । राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड के गरीबों के साथ धोखा और विश्वासघात है । ईडी सीबीआई के दुरुपयोग की शिकायत पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ईडी सीबीआई विरोधियों के खिलाफ जांच करा रही है इनलोगों ने खूब कोशिश की लेकिन हमारे खिलाफ कुछ मिला नहीं । हमने कहा कि जहां भ्रष्टाचारी मिल जाए जिस पार्टी को हो उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है । किसके यहां करना और क्या करना है यह हम नहीं बताते ।
वीर सिद्धो-कान्हू की पावन भूमि दुमका से अपना नामांकन दाखिल करने के पश्चात् आयोजित जनसभा में देश के माननीय रक्षामंत्री श्री @rajnathsingh जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @yourBabulal जी की गरिमामयी उपस्तिथि में देवतुल्य जनता को संबोधित किया तथा एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने का आग्रह… pic.twitter.com/Sovy9BO26a
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) May 10, 2024
पीएम मोदी ने रुकवा दी युद्ध
रुस और युक्रेन के बीच युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे भारत के रहने वाले अठाइस तीस हजार छात्र युक्रेन में रहते थे उनके माता-पिता प्रधानमंत्री मोदी से मिले तो मोदी जी ने फौरन रुस के राष्ट्रपति और युक्रेन के राष्ट्ररति जेलेंस्की को फोन किया और युद्ध रुकवा दिया ।
Arvind Kejriwal को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक दी अंतरिम जमानत
नलिन सोरेन के नामांकन में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन , कल्पना मौजूद
दुमका से नलिन सोरेन के नामांकन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन मौजूद रहे। चंपाई सोरेन ने नलिन सोरेन को जीताने की अपील की वहीं कल्पना सोरेन ने कहा कि “झारखण्ड के लाखों लोगों को हक़-अधिकार का सम्मान दिलाने वाले, झारखण्डी शेर हेमन्त सोरेन जी को अन्यायपूर्ण तरीके से जेल में डालने वाली तानशाही ताकतों को भी इस चुनाव में करारा जवाब दिया जाएगा। आगामी 1 जून को होने वाले दुमका लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए आदरणीय चाचाजी को अग्रिम शुभकामनाएं और जोहार।”
निशिकांत दुबे और ताला मरांडी का नामांकन
इधर गोड्डा में सांसद और बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ट्रेन से नामांकन करने पहुँचे । उन्होंने कहा कि जनता से वादा किया था उसे पूरा किया । राजमहल सीट से ताला मरांडी ने भी बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। यहां से विजय हांसदा जेएमएम के प्रत्याशी हैं।
पीएम मोदी ने रुकवा दी युद्ध
रुस और युक्रेन के बीच युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे भारत के रहने वाले अठाइस तीस हजार छात्र युक्रेन में रहते थे उनके माता-पिता प्रधानमंत्री मोदी से मिले तो मोदी जी ने फौरन रुस के राष्ट्रपति और युक्रेन के राष्ट्ररति जेलेंस्की को फोन किया और युद्ध रुकवा दिया ।
नलिन सोरेन के नामांकन में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन , कल्पना मौजूद
दुमका से नलिन सोरेन के नामांकन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन मौजूद रहे। चंपाई सोरेन ने नलिन सोरेन को जीताने की अपील की वहीं कल्पना सोरेन ने कहा कि “झारखण्ड के लाखों लोगों को हक़-अधिकार का सम्मान दिलाने वाले, झारखण्डी शेर हेमन्त सोरेन जी को अन्यायपूर्ण तरीके से जेल में डालने वाली तानशाही ताकतों को भी इस चुनाव में करारा जवाब दिया जाएगा। आगामी 1 जून को होने वाले दुमका लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए आदरणीय चाचाजी को अग्रिम शुभकामनाएं और जोहार।”
अमर वीर शहीद बाबा तिलका माझी, सिदो-कान्हू, फूलो-झानो और चांद-भैरव की क्रांतिकारी धरती, संथाल परगना के दुमका लोकसभा क्षेत्र से झामुमो INDIA गठबंधन के प्रत्याशी आदरणीय चाचाजी श्री नलिन सोरेन जी के नामांकन पत्र दाखिल कार्यक्रम में शामिल हुई।
आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी ने अपने… pic.twitter.com/uCYazRpe53
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 10, 2024
निशिकांत दुबे और ताला मरांडी का नामांकन
इधर गोड्डा में सांसद और बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ट्रेन से नामांकन करने पहुँचे । उन्होंने कहा कि जनता से वादा किया था उसे पूरा किया । राजमहल सीट से ताला मरांडी ने भी बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। यहां से विजय हांसदा जेएमएम के प्रत्याशी हैं।