रांची : दुमका में विदेशी महिला से गैंगरेप को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरते हुए कानून व्यवस्था में सवाल उठाएं। उन्होने कहा कि मैने डीजीपी से इस मामले में फोन पर बात की है। जो भी दोषी है उनको कठोर से कठोर सजा मिले ताकि कोई दूसरा ऐसा करने की हिम्मत नहीं करें। जो भी दोषी पुलिस अधिकारी है उन्हे सस्पेंड कर देना चाहिए। थाना प्रभारी और एसपी पर कार्रवाई होनी चाहिए। घटनास्थल से अस्पताल तक पीड़ित महिला को बाइक से अस्पताल ले जाया गया, ये तो पुलिस का अमानवीय चेहरा है। कानून व्यवस्था पहले ही ध्वस्त हो चुका है। अगर किसी विदेशी पर्यटक के साथ ऐसी घटना होगी तो झारखंड कौन आएगा।
दुमका दुष्कर्म मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा झारखंड की ध्वस्त कानून व्यवस्था के फलस्वरूप गोड्डा में हुई स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना ने राज्य की प्रतिष्ठा को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी धूमिल कर दिया है।
झामुमो-कांग्रेस की निकम्मी सरकार को साढ़े तीन करोड़ झारखंड वासियों के मान-प्रतिष्ठा से कोई मतलब नहीं,इन्हें बस लूटपाट एवं अपने परिवार की तिजोरियों को भरने से मतलब है! मुख्यमंत्री ChampaiSoren जी, सख्त कदम उठाते हुए दोषियों को कड़ी सजा दीजिए। “सोरेन पार्ट-2” बनने के लिए बहन-बेटियों एवं राज्य की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को दांव पर मत लगाईये।
वही आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने इस मामले को लेकर एक्स पर लिखा कि दुमका में विदेशी महिला के साथ हुई बर्बरता ने झारखंड समेत पूरे देश को शर्मसार किया है। इससे राज्य की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है। पार्ट -2 सरकार ने प्रदेश को जंगल राज की ओर धकेल दिया है। आज अपराधियों के मन से कानून का भय खत्म हो गया है। इस घटना ने फिर एक बार शासन-प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इस अराजकतापूर्ण माहौल में जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। पिछले साढ़े चार सालों में महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी इस बात की गवाही देती है कि यह सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही है। सरकार इस मामले की गंभीरता को समझते हुए उच्च स्तरीय जांच कराए और अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करे।