दुमका : जिले के जामा थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो ने पैदल जा रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया। इसके बाद मौके पर ही दो मजूदर की मौत हो गई जबकि एक मजदूर घायल हो गया है। दानों मृतक बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले थे। ये तीनों मजदूर एक निजी कॉलेज के भवन के निर्माण कार्य में काम कर रहे थे। घायल मजदूर को फुलों झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जिले के जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी गांव के पास रविवार की देर शाम हाट से सब्जी लेकर पैदल लौट रहे तीन युवकों को एक वाहन ने कुचल दिया ।इस हादसे में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जानकारी के मुताबिक मृतक 38 वर्षीय अनराज कुमार और 39 वर्षीय महेश कुमार बिहार के वैशाली जिले के गैरोल थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव के रहने वाले थे।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मजदूरों को कुचलने के बाद तेज रफ्तार बोलेरो को लेकर चालक भागलपुर की ओर भागा।