दुमका: राज्य में जारी जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा को लेकर होटलों में छापेमारी की गई। परीक्षा में पेपर लीक नहीं हो इसको लेकर जहां एक ओर राज्य भर में इंटरनेट बंद किया गया तो दूसरी ओर कई होटलों में शुक्रवार रात और शनिवार रात को छापेमारी की गई। दुमका के होटल जेडी इन में भी पुलिस ने छापेमारी की तो उनके हाथ सॉल्वर गैंग तो नहीं आया लेकिन कई गैर कानूनी कामों का पता चला।
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में धनबाद से दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
होटल जेडी इन में छापेमारी के दौरान पुलिस को कई जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। एक जोड़ा समेत पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान जोड़े ने बताया कि वो लिव इन रिलेशन में है लेकिन हकीकत ये है कि इस होटल में एक फोन पर लड़कियां उपलब्ध है। पुलिस छापेमारी के दौरान कई लोग जो गैर कानूनी काम कर रहे थे वो रंगे हाथ पकड़े जाने पर बदतमीजी कर रहे थे। कोई अपने आप को जमीन करोबारी तो कोई कोयला कारोबारी कह रहा था। कोयला कारोबार से जुड़े एक बड़ी कंपनी के तीन अधिकारियों को पुलिस ने डीटेन किया।
केंद्रीय कैबिनेट में झारखंड से कुड़मी जाति के सांसद को मिलेगी जगह, अक्टूबर के पहले हफ्ते में जारी होगी BJP उम्मीदवारों की पहली सूचीः शिवराज सिंह चौहान
पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए जोड़े और अन्य लोगों को पीआर बांड भराकर छोड़ दिया। होटल के मालिक को भी पूरे कागजात के साथ थाना बुलाया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम ने होटल जेडी इन के साथ होटल सूर्या पैलेस में भी छापेमारी की जहां कई कमरों में गैर कानूनी तरीके से होटल के कमरों में शराब परोसी जा रही थी।