डेस्कः पुलिस वालों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी रहती है लेकिन अगर पुलिस वाले ऐसी हरकत करने लगे जो समाज को शर्मिंदा करे तो फिर क्या कहेंगे। पुलिस वाले के शर्मनाक हरकत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस शराब के नशे में टिकट कलेक्टर ऑफिस में पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है।
शराब के नशे में वर्दी पहना दारोगा बस स्टॉप पर महिला के साथ कर रहा था शर्मनाक हरकत, लोगों ने टोका तो टोपी उतार फेंका
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है जहां रेलवे स्टेशन पर मौजूद कलेक्टर ऑफिस में एएसआई पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है। घटना का वीडियो एक रेलवे टिकट कलेक्टर ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद झांसी रेल मंडल के अफसरों से मामले की शिकायत की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस वालों की ऐसे ही शर्मसार करने वाला वीडियो पिछले दिनों यूपी के कासगंज से वायरल हुआ था जिसमें पुलिसकर्मी शराब के नशे में बस स्टॉप पर महिला के साथ गलत हरकत करता नजर आ रहा था।