दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर पर तीन यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों की मौत के बाद एमसीडी बड़ी कार्रवाई की है। इसी कड़ी में विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर जो नेहरू विहार के वर्धमान मॉल में चल रही थी उसे सील कर दिया है।
सोरेन परिवार पर लांछन लगाया, समय बर्बाद किया, फंसाया नहीं होता तो अनगिनत समस्याओं का समाधान करताः हेमंत सोरेन
ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर पर हुए हादसे के बाद एमसीडी के कमिश्नर ने कहा था कि जहां जहां अवैध बेसमेंट है, उनका सर्वे करेंगे और कार्रवाई करेंगे। इसके बाद सोमवार को विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर समेत कई सेंटरों को सील किया गया। इस हादसे को लेकर विकास दिव्यकीर्ति की कोई प्रतिक्रिया नहीं आने और उनके खुद के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में चलने के बाद उन्हे सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। उनके गायब होने, उनके सिर्फ ProdCast पर आने, बाते बनाने और तर्जुबा एक्सपर्ट होने से संबंधित पोस्ट और कमेंट किये जा रहे है।
राहुल गांधी के संबोधन में अंबानी-अडानी का जिक्र होने पर हंगामा, लोकसभा में टैक्स टेररिज्म का किया जिक्र
दृष्टि IAS के अलावा जिन कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की गई उनकी लिस्ट है
- आईएएस गुरुकुल
- चहल अकादमी
- प्लूटस अकादमी
- साई ट्रेडिंग
- आईएएस सेतु
- टॉपर्स अकादमी
- दैनिक संवाद
- सिविल्सडेली आईएएस
- करियर पावर
- 99 नोट्स
- विद्या गुरु
- गाइडेंस आईएएस
- आईएएस के लिए आसान
- एसे फॉर आईएएस