जौनपुर, उत्तर प्रदेश: जौनपुर के रहने वाले 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने जान दे दी है । अतुल की मौत ने से समाज और कानून व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अतुल ने अपने आखिरी संदेश से पहले 1.5 घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का डेथ नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, ससुराल, और पक्षपाती कानून व्यवस्था को इस दुखद कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया।
अतुल ने क्या आरोप लगाए
अतुल सुभाष AI इंजीनियर थे. यूपी के रहने वाले थे और बेंगलुरु में नौकरी करते थे.
अतुल अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों के उत्पीड़न से परेशान थे.
सुसाइड से पहले उन्होंने ये वीडियो बनाया- जो सुनकर कोई भी परेशान हो जाएगा.
सुभाष ने घर में तख्ती लटका रखी थी, जिसपर लिखा था: ‘न्याय होना… pic.twitter.com/5e8ZYv9Wm5
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) December 10, 2024
- शादी और दहेज का मामला:
अतुल की शादी 2019 में हुई थी। शादी के बाद उनकी पत्नी ने उन पर दहेज का आरोप लगाया, जबकि अतुल ने लाखों रुपए उनके परिवार की मदद के लिए दिए थे। पत्नी ने 3 करोड़ रुपए गुजारा भत्ते की मांग की और उनके खिलाफ कई केस दर्ज करवाए। - बच्चे से अलगाव:
पत्नी ने अतुल को उनके बच्चे का चेहरा तक देखने नहीं दिया। - रिश्वतखोरी का आरोप:
जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर आरोप है कि उन्होंने केस निपटाने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर कोर्ट ने 2 साल की बेटी के लिए 40,000 रुपए प्रति माह भरण-पोषण का आदेश पारित कर दिया। - झूठे आरोप और मानसिक प्रताड़ना:
शादी के तुरंत बाद पत्नी के पिता की बीमारी से मौत हो गई। पत्नी ने अतुल के परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवा दी। अतुल को पिछले 2 साल में 120 बार अदालत में पेश होना पड़ा।
पत्नी को दिलाई थी नौकरी
अतुल ने अपनी पत्नी को Accenture में नौकरी दिलवाई, साले की आर्थिक मदद की और बच्चे के जन्म पर लाखों रुपए खर्च किए। वह घर के कामकाज में भी हाथ बंटाते थे। इसके बावजूद उन्हें झूठे आरोपों और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।
क्या कहा डेथ नोट में?
अतुल ने लिखा, “यह आत्म’हत्या नहीं, बल्कि हत्या है, जिसे इस पक्षपाती सिस्टम ने अंजाम दिया है।”
समाज के लिए सवाल
अतुल की मौत ने भारत की न्याय व्यवस्था और दहेज विरोधी कानूनों के दुरुपयोग पर सवाल खड़े किए हैं। यह घटना उन लाखों पुरुषों के लिए चेतावनी है, जो झूठे आरोपों और रिश्वतखोरी का शिकार हो रहे हैं।