धनबाद: बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो ने मंगलवार को नामांकन किया। तमाम तामझाम के साथ सुबह से लेकर दोपहर तक धनबाद की सड़कों को जाम रखने के बाद भी ढुल्लू की सभा में उम्मीद से कही ज्यादा कम लोग पहुंचे। सभा के दौरान आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली रह गई। सड़कांें पर तो ढुल्लू समर्थक नजर आये लेकर सभा स्थल तक नहीं पहुंच सके।
ढुल्लू ने रोक दी धनबाद की धड़कनः तपती धूप में जनता करती रही त्राहिमाम, नियमों की उड़ी धज्जियां, बंधक बनी रही जनता
धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतो ने नामांकन दाखिल करने के बाद सभा की। इस कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री मनोहरलाल शर्मा को बुलाया गया था। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी , आजसू प्रमुख सुदेश महतो समेत एनडीए के कई बड़े नेता इसमें शामिल हुए। लेकिन इतने बड़े नेताओं के सामने ढुल्लू महतो की नाक कट गई क्योकि वो अपने कार्यक्रम स्थल तक भीड़ लाने में नाकामयाब हुए। सभा की ज्यादातर कुर्सियां खाली रह गई। तेज धूप और धनबाद की सड़क पर महाजाम के बीच रैली स्थल सुना सुना नजर आया। ढुल्लू और उनके समर्थकों के तमाम दावे पीछे छूट गए और रैली बेदम नजर आई।
इससे पहले सुबह से लेकर दोपहर तक धनबाद की सड़कों पर ढुल्लू महतो के समर्थकों का कब्जा रहा। स्कूल बसे, एंबुलेंस सब घंटों जाम में फंसे रहे। तेज गर्मी के बीच आम जनता त्राहिमाम करती रही और ढुल्लू और उसके समर्थक पंप से लेकर सड़क तक कब्जा बनाये हुए थे। उस जाम में छुड़ाने में प्रशासन के पसीने छूट गए। प्रशासन की भी कई गाड़िया जाम में फंसी नजर आई। प्रशासन की सारी तैयारियां बदहाल धनबाद को देखकर बेकार नजर आई। आचार संहिता को ताक पर रखकर धनबाद की सड़कों पर जमकर शक्ति प्रदर्शन किया गया।