रांची : जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंगलैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत ने अभी 2-1 की बढ़त ली हुई है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंगलैंड ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद विशाखापत्तनम और राजकोट टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। जेएससीए स्टेडियम में भारतीय टीम कोई टेस्ट नहीं हारी है। यहां अबतक दो टेस्ट मैच भारतीय टीम खेल चुकी है जिसमें से एक मैच को भारतीय टीम ने जीता और एक का कोई परिणाम नहीं निकला।
सीनियर खिलाड़ियों के अनुपस्थिति में भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस मैच के लिए इंगलैंड की टीम ने दो बदलाव किये है। स्पिनर शोएब बशीर और ओली रोबिंसन को टीम में शामिल किया गया है। इंगलैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच को लकर कहा कि मैने पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी, इसलिए इस पिच को लेकर कोई अंदाजा लगाना मुश्किल है। पिच पर खास भी नजर आती है और दरार भी। पिच कैसा व्यवहार करेगा ये कहना मुश्किल है। वही भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि जेएससीए की पिच आम भारतीय पिच की तरह है, जिसमें हमेशा दरार होती है। उन्होने कहा कि ये पिच टर्न लेगा, लेकिन कितना और कब टर्न मिलेगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन हमारी टीम बहुत संतुलित है। यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे युवा शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
धौनी के मैदान में सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम, स्पिनर हो सकते है गेम चेंजर, आतंकी धमकी के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Leave a Comment
Leave a Comment