रांची– कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर IT की छापेमारी छठे दिन खत्म हुआ। सबसे लंबे समय तक छापेमारी ओडिशा के बलांगीर स्थित सूदपाड़ा में चली। धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर हुई छापेमारी में 351 करोड़ रूपये बरामद किया गया है, जिसे बलांगीर एसबीआई में रखा गया है।
सूत्रों की माने तो धीरज साहू के ठिकानों पर भारी मात्रा में कैश के साथ तीन सूटकेस ज्वेलरी भी बरामद की गई है। आयकर विभाग की टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कागजात भी मिली है। एजेंसी को एक लाल डायरी भी मिली है,उस डायरी में क्या क्या है उसको लेकर कयास लगाये जा रहे। उस डायरी में पैसे से सबंधित जानकारी है या लोगों के नाम है उसको लेकर सस्पेंश बना हुआ है।
छापेमारी को लेकर अबतक न तो आयकर विभाग और न ही धीरज साहू का किसी तरह का बयान आया है। कांग्रेस सांसद का बयान फोन कई दिनों से बंद है। आयकर विभाग के एक्शन के साथ साथ आबकारी विभाग भी इस संबंध में कोई एक्शन ले सकता है। गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में इस संबंध में बयान दिया और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस संबंध में धरना दे चुके है। वही प्रधानमंत्री भी कह चुके है कि जनता के पाई पाई का हिसाब देना होगा किसी भी भ्रष्ट्राचारी को छोड़ा नहीं जाएगा। जिस तरह से पूरे मामले को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हुई है उससे कांग्रेस पर दवाब बनता जा रहा है, केंद्रीय एजेंसियों को लेकर कांग्रेस के बयानों पर सवाल उठने लगे है।
धीरज साहू के ठिकानों पर IT की छापेमारी समाप्त, रेड में मिली लाल डायरी को लेकर कायम हुआ सस्पेंश

Leave a Comment
Leave a Comment