लोहरदगा : कांग्रेस सांसद और राज्य के जाने माने कारोबारी धीरज साहू के समर्थन में अब व्यापारियों का संगठन उतर आया है। लोहरदगा-गुमला पठारी ट्रक एसोसिएशन ने मीटिंग कर साहू परिवार के समर्थन मेंं प्रेस रिलीज जारी किया। एसोसिएशन ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि साहू परिवार का इस क्षेत्र के विकास में अहम योगदान है। इससे सभी लोग भली-भांति जानते हैं। जितने भी कल्याणकारी काम इस इलाके में हुए हैं। सभी कामों में साहू परिवार का अहम योगदान है। चाहे कॉलेज निर्माण हो या स्टेडियम निर्माण या लोहरदगा बड़ा तालाब की बात करें हर क्षेत्र में साहू परिवार अपना अहम योगदान प्रस्तुत करते आया है, ताकि क्षेत्र का नाम आगे बढ़ सके। साथ ही उन्होंने कहा है कि साहू परिवार लगभग 100 वर्षों से अधिक समय से अपना व्यवसाय कर रहा है। आज भी इनका परिवार संयुक्त परिवार है, और व्यवसाय में बहुत सारे लोग की भागीदारी है। ऐसी स्थिति में दुर्भावना से ग्रसित होकर राज्यसभा सांसद और हमारे संगठन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू को बदनाम करना कहीं से भी उचित नहीं है। आईटी विभाग द्वारा छापेमारी की गई है और नगदी बरामद हुआ है। उसके संबंध में अभी तक आईटी विभाग ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है, परंतु एक राजनीतिक के तहत कुछ लोग साहू परिवार को बदनाम करने के लिए झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं। जबकि साहू परिवार का व्यापार काफी बड़ा और काफी पुराना है जग जाहिर है। इनका जो व्यापार है उसे नगद पैसे की ज्यादा जरूरत होती है और व्यापार ज्यादा नगद से ही होता है। ऐसी स्थिति में नगद रुपए मिलना स्वाभाविक है। क्योंकि इनका परिवार आर्थिक स्थिति सामाजिक स्थिति और उनकी दानवीरता किसी से छुपी नहीं है। यही कारण है कुछ लोग तरह-तरह की बेबुनियाद आरोप लगाकर इस महान परिवार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, जबकि आज देखा जाए तो लोहरदगा जिले में जितने भी ट्रक चल रहे हैं इसमें राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का विशेष योगदान रहा है। कंपनी के साथ लगातार वार्ता कर ट्रक ऑनर के हित के लिए फैसला लिया गया है। भाड़ा बढ़ाया गया है। यदि पहले की बात करें तो पहले काफी कम कम ट्रक बॉक्साइट में चलती थी, परंतु अभी बॉक्साइट ट्रक को की संख्या बढ़ी है। लोहरदगा बलदेव साहू कॉलेज परिसर में जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बना है। उसमें नामी गिरामी हस्तियां आती है। ललित नारायण स्टेडियम में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जो की लोहरदगा जिला वासियों के लिए एक सपना के समान होता है। लोहरदगा, गुमला, लातेहार जिला के लोगों से इस परिवार का विशेष लगाव रहा है। क्षेत्र के विकास में इस परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्ष 1951 से लोहरदगा में एथलेटिक मीट का आयोजन होता आ रहा है। इसमें कई राज्य के खिलाड़ी आते हैं। जिन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। पढ़ाई के क्षेत्र में खेल के क्षेत्र में व्यापार के क्षेत्र में हो या सामाजिकता की बात हो साहू परिवार दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं है। साहू परिवार से लोहरदगा वासियों को व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध है। इस तरह आरोप लगने से लोहरदगा जिला के लोग भी मर्माहत हुए है। लोगों का कहना है कि एक शरीफ परिवार को बदनाम करना कहीं से भी उचित नहीं है। कानून अपना काम करें। इसमें किसी को आपत्ति नहीं है। लेकिन जो लोग आज साहू परिवार को लेकर अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं। वह कहीं से भी उचित नहीं है। ट्रक ऑनर संगठन हमेशा साहू परिवार के साथ है और रहेगा। इस परिवार के हर सदस्य में संस्कार है। उनके व्यवहार कुशलता की लोग तारीफ करते हैं। क्योंकि यह परिवार लोग इलाके की शान है।