लोहरदगा : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आयकर की टीम एक बार फिर धीरज साहू के घर पहुंची और कैश और आभूषण की तलाश कर रही है। जीओ सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से जमीन के नीचे रूपये और आभूषण की तलाश की जा रही है। आयकर की टीम तीन गाड़ियों में साहू परिवार के तीन सदस्यों को लेकर लोहरदगा स्थित आवास पर पहुंची और जांच कर रही है।
मंगलवार शाम को आयकर की टीम ने रांची के रेडियम रोड़ स्थित धीरज साहू के आवास पर जीओ सर्विलांस से जांच की थी, हालांकि जांच में कुछ नहीं निकला था। बुधवार को एक बार फिर आयकर की टीम धीरज साहू के आवास पहुंची और जांच कर रही है। इस दौरान परिवार के नजदीकी लोगों को भी घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
6 दिसंबर को सुबह-सुबह कांग्रेस सांसद और उनके परिवार के 10 ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापेमारी की। ओडिशा स्थित उनके कार्यालय से से सबसे ज्यादा कैश की बरामदगी हुई थी। आयकर के सूत्रों के अनुसार साहू परिवार के ठिकानों पर हुई छापेमारी में 351 करोड़ रूपये कैश बरामद हुए है।