बोकारोः धनबाद से विधायक राज सिन्हा से बीजेपी कितनी नाराज है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजनाथ सिंह के कार्यक्रम में उन्हें बुलावा तक नहीं मिला । बोकारो में आयोजित बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में राज सिन्हा को आने नहीं दिया गया । पांचवें चरण के बाद राज सिन्हा को बीाजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे ढुल्लू महतो के खिलाफ प्रचार करने और बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चौक चौराहों पर अनर्गल बातें कहने का आरोप लगाते हुए जवाब मांगा है ।
धनबाद विधायक राज सिन्हा को नहीं मिला न्यौता
राज सिन्हा को नोटिस जारी करने के दूसरे दिन बोकारो में राज सिन्हा का कार्यक्रम था लेकिन ना तो कार्यक्रम में वो नजर आए और ना ही उन्हें मंच पर उनके लिए जगह आरक्षित थी । बोकारो विधायक विरंची नारायण समेत कई विधायक मंच पर दिखे लेकिन राज सिन्हा को कार्यक्रम से दूर रखने का मकसद ही यही माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें उनकी हैसियत दिखाना चाहती है ।
राजनाथ सिंह से राज सिन्हा को दूर रखा गया
गौरतलब है कि बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने राज सिन्हा के साथ पांच मंडल अध्यक्षों को भी पत्र लिखकर कहा है कि जबसे धनबाद लोकसभा क्षेत्र से ढुलू महतो को उम्मीदवार बनाया गया है, सांगठनिक कार्य एवं चुनाव कार्य में आपकी रूचि नहीं दिखाई दे रही है। इसके साथ ही क्षेत्र के चौक-चौराहे में आपके द्वारा हमेशा भाजपा एवं घोषित प्रत्याशी के विरूद्ध नकारात्मक बातें बोली जा रही है। इससे जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर आप दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण दें कि आपको क्यों नहीं पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया जाए।
ढुल्लू के खिलाफ प्रचार पर राज सिन्हा को नोटिस
इतना ही नहीं आदित्य साहू ने जयंत सिन्हा को भी हजारीबाग में वोटिंग खत्म होने के बाद पत्र लिखकर नोटिस जारी करते हुए लिखा है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से मनीष जायसवाल को जब से उम्मीदवार बनाया गया तक से आप न तो चुनाव प्रचार और न ही संगठनात्मक कार्य में रूचि ले रहे है। लोकतंत्र के पर्व में आपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा। आपके द्वारा बरती गई इस रवैये से पार्टी की छवि धूमिल हुई है।प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर उन्हे नोटिस जारी किया गया है, अगले दो दिनों में उनसे इस बारे में जवाब मांगा गया है।
राज सिन्हा का धनबाद से टिकट कटना तय
झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । ऐसे में पार्टी के पुराने नेताओं को इस तरह से नोटिस भेजे जाने से साफ है कि आने वाले चुनावों में उनका टिकट भी कट सकता है । खास तौर से राज सिन्हा का धनबाद से टिकट कटना तय माना जा रहा है । हांलाकि वे लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं लेकिन बीजेपी के मौजूदा नेतृत्व के गुड बुक में नहीं है लिहाजा आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें पहले से ही अगाह कर दिया जा रहा है ।
धनबाद में अब ढुल्लू की ही चलेगी !
इतना ही नहीं राज सिन्हा को नोटिस जारी करने और ढुल्लू महतो के लिए पार्टी की पूरी ताकत झोंकने का अर्थ भी यही है कि अब धनबाद बीजेपी पर ढुल्लू महतो का राज चलना शुरु हो चुका है । ढुल्लू महतो का इस चुनाव में जो साथ नहीं दे रहा है वैसे नेताओं की लिस्ट तैयार कर रहे हैं जिनके खिलाफ आज नहीं तो कल गाज गिरना तय है । पीएन सिंह का टिकट कटना और ढुल्लू महतो का टिकट कटने का अर्थ ही यही था कि चलेगी तो ढुल्लू की है, अगर ढलना है तो ढलो नहीं तो राह के रोड़े मत बनो ।