धनबाद : तोपचांची के भुईया चितरो स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में रविवार हो एक हादसा हो गया। स्कूल के दो मंजिला भवन के बरामदे में दो छात्राएं खड़ी थी। अचानकर बरामदे का छज्जा गिरा और छात्राओं के सिर पर जा गिरा। हादसे में सातवीं क्लास में पढ़ने वाली दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद स्कूल के प्रिंसपल दयामुनि सोरेन ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों छात्राओं को साहूबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, बाद में दोनों छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि स्कूल में हुए ब्रेक की वजह से दोनों छात्राएं स्कूल के बरामदें में ही खेल रही थी। इसी दौरान दो मंजिला भवन का जर्जर छज्जा दोनों छात्राओं के सिर पर आकर गिर गया। घटना के बाद दोनों छात्राओं के सिर से खून बहने लगा जिसके बाद दोनों छात्राओं को अस्पताल भेज दिया गया।
स्कूल द्वारा दोनों छात्राओं के परिजनों को घटना की सूचना दी गई उसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि जब वो अस्पताल पहुंचे तो स्कूल का कोई भी शिक्षक वहां मौजूद नहीं था। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब स्कूल का छज्जा जर्जर था तो उसकी मरम्मत करायी जानी चाहिए थी, बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया है। वही इस मामले पर स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि परिजनों के आरोप बेबुनियाद है, स्कूल का छज्जा जर्जर था, इस वजह से स्कूल में रिपेयरिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान स्कूल का छज्जा गिर गया।