धनबाद : एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद में हुए कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। डीजीपी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने धनबाद के एसएसपी एचपी जर्नादन से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। इसको लेकर एसएसपी को पत्र लिखा गया है।
पुलिस मुख्यालय ने अपनी ओर से अव्यवस्था के तीन बिंदुओं को लेकर जवाब मांगा है। इसको लेकर धनबाद एसएसपी से जवाब मांगा गया है। पहला- हर्ल की सिंदरी यूनिट के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के लिए निर्धारित वाहन विलंब से क्यों पहुंचा। दूसरा- कार्यक्रम के बाद मार्ग को लेकर भ्रम की स्थिति क्यों पैदा हुई और तीसरा- निर्धारित स्थिति में सुरक्षा और स्कॉट की क्या व्यवस्था थी।
धनबाद एसएसपी से मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्यालय और डीजीपी के स्तर पर पूरे मामले की समीक्षा की जायेगी। इसके बाद आगे निर्णय लिया जायेगा। धनबाद में हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद देर शाम धनबाद के डीसी पद से वरूण रंजन की छुट्टी कर दी गई थी। उनके तबादले को लेकर कहा जा रहा था कि कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था को लेकर वरूण रंजन का तबादला किया गया है। चर्चा ये भी थी कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का हेलीकॉप्टर बरवड्डा हवाई अड्डे पर लैंड हुआ था, उस दौरान एडीजी अभियान संजय आनंदराव और सीनियर आईएएस मनीष रंजन ने उन्हे रिसीव किया था, मुख्यमंत्री को जब गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था उस समय डीसी वहां पहुंचे थे।