धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के धनबाद-सिंदरी रोड़ पर मुहर्रम जुलूस के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई है। इसमें कई लोग घायल हो गये है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
Muharram में खून बहाना, छाती पीटना बैन, मुस्लिम देश का बड़ा फैसला
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में करतब दिखाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था और देखते ही देखते मामला मारपीट और पत्थरबाजी तक पहुंच गया। इस दौरान 6 लोग इस झड़प की वजह से घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाद की खबर मिलने के बाद एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र रावत मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया, एसडीपीओ ने कहा कि दो अखाड़ा के लोगों के बीच करतब दिखाने को लेकर विवाद हुआ। पहले हाथपाई हुई और फिर दोनों और से पत्थरबाजी शुरू हो गई।