धनबाद: सीबीआई की टीम ने 10 लाख रूपये रिश्वत लेते पटना और धनबाद के प्रिंसिपल इनकम टैक्स कमिश्नर संतोष कुमार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद सीबीआई की टीम धनबाद में पिछले दो दिनों से छापेमारी कर रही है। कोल कारोबारी अनिल सांवरियां के आवास पर भी सीबीआई की रेड जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें तीन व्यक्ति नजर आ रहे है और दीवार कूदकर बैग ले जाते नजर आ रहे है। कयास ये लगाया जा रहा है कि कि ये वीडियो अनिल सांवरियां के आवास के पीछे की बाउंड्री का है। लेकिन ये कहना मुश्किल है कि ये वीडियो सीबीआई की छापेमारी से पहले का है या सीबीआई की छापेमारी के दौरान का है।
धनबाद में CBI छापेमारी के दौरान दीवार से बैग फेंकने का वीडियो वायरल
पटना-धनबाद के प्रिंसिपल इनकम टैक्स कमिश्नर के रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार होेने के बाद हुई है रेड
कोल कारोबारी अनिल सांवरिया के आवास पर छापेमारी के दौरान तीन शख्स बैग लेकर दीवार कूदते नजर आये
वायरल वीडियो से इस… pic.twitter.com/J4lhFOZo2C
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 28, 2024
कमिश्नर का काला धंधा!, कौन हैं CBI के शिकंजे में आने वाले इनकम टैक्स के प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार
बैग का वीडियो सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए है। दीवार को फांदकर ले जाये जा रहे बैग में क्या है इसपर सस्पेंस बना हुआ है। क्या इस बैग में कैश या कोई सुराग है ये कहना अभी मुश्किल है। वीडियो वायरल होने के बाद क्या सीबीआई की टीम इस बैग की तलाश करेगी ये भी बड़ा सवाल बना हुआ है।
सीबीआई की टीम ने हाउसिंग कॉलोनी से डॉक्टर प्रणव पूर्वे, बैंक मोड़ से कोयला कारोबारी गुरपाल सिंह और बिपिन प्रिंटिग के संचालक को आयकर आयुक्त के साथ गिरफ्तार किया है। पटना के आयकर आयुक्त सह धनबाद के प्रभारी आयकर आयुक्त संतोष कुमार और चीकू नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने धनबाद में दबिश दी है। इस दौरान धनबाद के चनचनी कॉलोनी में कोयला कारोबारी सांवरिया के घर सीबीआई रेड के दौरान बैग फेंकने के वीडियो ने इस पूरे मामले में नया मोड़ ला दिया है।