रांची : धनबाद के गोविंदपुर में अंचल अधिकारी शशि भूषण सिंह के रांची सहित कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रही है। रांची के हवाई नगर रोड़ नंबर-5 स्थित आवास पर ईडी की टीम ने रेड किया है।
शशिभूषण सिंह हजारीबाग के चुरचू में अंचल निरीक्षक रहे थे, प्रमोशन मिला तो अंचल अधिकारी बन गए। हजारीबाग के ही कटकमदाग और हजारीबाग सदर में अंचल अधिकारी के रूप में कार्यरत रहने के दौरान भ्रष्ट्राचार के कई आरोप उनपर लगे। हजारीबाग में उनके करप्शन से कमाई के कई चर्चे रहे लेकिन उनपर कार्रवाई की जगह उनको प्रमोशन मिला और धनबाद के गोविंदपुर में अंचल अधिकारी बना दिया गया।
धनबाद के गोविंदपुर में अंचल अधिकारी शशि भूषण के रांची सहित कई ठिकानों पर ED की छापेमारी

Leave a Comment
Leave a Comment