धनबाद : जिले के मंडल कारा में गुरूवार देर रात छापेमारी की गई। इस दौरान कैदियों के वार्ड की तलाशी ली गई और कैदियों से पूछताछ भी की गई। छापेमारी करने गई जिला प्रशासन की टीम में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम उदय रजक और बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू शामिल थी।
गुरूवार देर रात पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन की टीम मंडल कारा पहुंची तो जेल के अंदर हड़कंप मच गया। प्रशासन की टीम ने हर वार्ड में जाकर चप्पे चप्पे की तलाशी ली। इस दौरान कैदियों से पूछताछ भी की गई। गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद पूरे जेल में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से कई खुंखार कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की तैयारी भी चल रही है।
बताया जा रहा है कि अमर सिंह की हत्या के बाद जिला प्रशासन पूरे अलर्ट मोड़ पर है और किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतने की स्थिति में है। इसी वजह से लगातार जेल में छापेमारी हो रही है। पिछले हफ्ते भी डीसी के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। जेल के अंदर सख्ती इतनी बढ़ा दी गई है कि कैदियों को बिस्कुट और मिक्सचर जैसे चीजों की भी दिक्कत हो रही है। इसको लेकर कैदियों के अंदर नाराजगी बढ़ गई है, बताया तो ये भी जा रहा है कि कैदियों ने इसको लेकर भूख हड़ताल कर दी है लेकिन कैदियों के भूख हड़ताल की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।