धनबाद: झारखंड के एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाठकर हादसे के शिकार होने से बाल-बाल बचे गए। दरअसल, एडीजी अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद समाहरणालय भवन से बाहर आये जैसे ही सर्किट हाउस आने के लिए बैठने जा रहे थे तभी गाड़ी आगे बढ़ गई। सम्भवतः ड्राइवर के द्वारा ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब जाने के कारण यह स्थिति बनी. कार आगे बढ़ गई, तत्काल ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और कार सामने खम्भे से टकराते टकराते बची।बाद में आईजी माइकल राज एस की गाड़ी में बैठकर एडीजी सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए.इस हादसे में किसी प्रकार का कोई नुकसान तो नही हुआ परंतु इस चूक के लिए पदाधिकारियों पर गाज जरूर गिर सकती है.बता दें कि एडीजी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर धनबाद दौरे पर हैं, एडीजी हवाई मार्ग से धनबाद पहुंचे. बरवाअड्डा हवाई अड्डा पर उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया ।इसके बाद एडीजी का काफिला समाहरणालय भवन के लिए रवाना हो गए।
एडीजी के साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड के सचिव डॉ मनीष रंजन एवं विशेष सचिव. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग. अंजनी कुमार मिश्र भी हैं.एडीजी ने एसएसपी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. हालांकि मीडिया को बैठक से दूर ही रखा गया. बैठक के पश्चात् भी एडीजी ने मीडिया से कोई बात नही की।
DHANBAD दौरे पर आए ADG संजय आनंद लाठकर हादसे के शिकार होने से बाल-बाल बचे

Leave a Comment
Leave a Comment