गिरिडीह : शनिवार देर रात अपराधियों की तलाश में प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी पूरे दल बल के साथ गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे। जीआरपी के पदाधिकारी और जवान के साथ पुलिस बल ने मधुपुर- गिरिडीह सवारी गाड़ी में तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान ट्रेन के कोने कोने को खंगाला गया और ट्रेन में बैठे यात्रियों से भी पूछताछ की गई।
पुलिस द्वारा चलाये गए इस औचक निरीक्षण के बारे में जब नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी से बात की गई तो उन्होने बताया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर पूरे जिले की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ठंड और कोहरे के मौसम का अपराधी फायदा उठाते है और कई वारदातों को अंजाम देते है। इसी को देखते हुए चौकसी बढ़ा दी गई है ट्रेन, बस स्टेंड, लॉज, होटल में इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। अपराधी ऐसे मौसम में ज्यादा सक्रिय हो जाते है और मौसम का फायदा उठाकर फरार हो जाते है। इसलिए इस तरह का ऑपरेशन चलाकर उनको पकड़ने की कोशिशे की जाए रही है, ताकि जनता में सुरक्षा का और अपराधियों के बीच भय माहौल बने।
थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने बताया कि इस मौसम में रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड , प्रमुख चौराहों में पुलिस गस्ती बढ़ा दी गई है। गली मोहल्लों में भी रात भर इस तरह की गस्ती की जा रही है। पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है और जिले के प्रमुख जगहों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन पर रात में चले इस अभियान के दौरान किसी अपराधी को नहीं पकड़ा गया है न ही किसी तरह का कोई संदिग्ध सामान मिला है। इस सर्च ऑपरेशन के बाद जनता के बीच में जरूर सुरक्षा का माहौल बना है।